arya neta Ram nath sehgal ji

प्रकाशनार्थ समाचार

*आर्य नेता रामनाथ सहगल का जीवन अनुकरणीय*-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद,वीरवार,23-04-2020 को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में आर्य नेता श्री रामनाथ सहगल की ऑन लाइन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के उपप्रधान अनिल आर्य ने कहा कि 96 वर्षीय श्री सहगल का जीवन समाज के लिए समर्पित रहा।डी ए वी मैनेजिंग कमिटी के आप उपप्रधान थे तथा बाबू दरबारी लाल जी के साथ मिलकर 600 से अधिक डी ए वी स्कूलों की स्थापना की ओर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया।कही भूकंप या प्राकर्तिक आपदा हो आर्य समाज के कार्यकर्ता उनके कुशल नेतृत्व में सेवा करने पहुंच जाते थे,श्री सहगल ने महर्षि दयानंद जन्मभूमि टंकारा को भी एतिहासिक रूप दिया।
सार्वदेशिक सभा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रधान स्वामी आर्य वेश ने व एमिटी शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री आनन्द चौहान ने भी उन्हें महान कर्म योगी बताया।
केंद्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि गाजियाबाद के राजेंद्र नगर,प्रताप विहार,नोएडा व साहिबाबाद में भी डी ए वी स्कूल खोलने का श्रेय सहगल जी को ही जाता हैं।
परिषद के प्रधान शिक्षक सौरभ गुप्ता ने कहा कि वह आर्य युवाओं के हितेषी रहे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्गेश आर्य,सुरेश आर्य,प्रवीन आर्या,रामकृष्ण शास्त्री(बहरोड़), के एल राणा,नंदकिशोर पासवान, ईश आर्य(हिसार), सूर्यदेव आर्य (जींद),विकास गोगिया,प्रहलाद सिंह आर्य,आनंद प्रकाश आर्य (हापुड़)अजेय सहगल (डलहौजी),सुभाष बब्बर (जम्मू),आचार्य भानु प्रताप वेदालांकार (इंदौर),गवेंद्र शास्त्री (दिल्ली)आदि उपस्थित रहे ।
सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री रामनाथ सहगेल को आर्य समाज सेवी की उपाधि दी।

भवदीय,
प्रवीण आर्य
मीडिया प्रभारी
9911404423,9716950820

Comments

  1. माननीय रामनाथ सहगल जी को विनम्र श्रद्धांजलि

    ReplyDelete
  2. हम सब के परम प्रिय
    जनाब सर्वेश चंदौसवी जी आज
    प्रातः गोलोक गमन कर गये हैं । ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और उनके
    समस्त परिवार और उनसे जुड़े साहित्य प्रेमियों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें ।
    अन्तिम संस्कार :-
    संस्कार आज शाम 06:00 बजे निगम बोधघाट, दिल्ली में किया गया।
    उस पुण्य आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि।।
    ओम सपरा
    दिल्ली
    9818180932

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog