partition story kridhna wanti

Comments

  1. चंद्रशेखर का जन्म] मानो हुआ चंद्रोदय!
    1, जनवरी, 2022 -जन्म दिन की हार्दिक बधाई
    एक जनवरी की सुरमयी वेला में] धरती पे आया इक नया दुलारा था]
    चंद्रशेखर का जन्म मानो हुआ चंद्रोदय - यह इक चमकता सितारा था।
    स्नेह विद्या और अनुराग का बना यह संगम अदभुत था और न्यारा था,
    चमका प्यारी मां की गोद में ‘अध्यात्म-पथ’ का राही यह सितारा था।
    अजातशत्रु सर्वप्रिय और प्रवाहमान यह समय की अजस्र धारा है,
    ईशवर की अनुपम सौगात साकार हुआ माता-पिता का सपना प्यारा है।
    सहजता सरलता सौम्यता से भरपूर यह हम सबको लगता प्यारा है,
    समय की कसौटी पर खरा यह लेखक] संपादक बन गया सचमुच हमारा है

    वेदों का प्रचारक बना धर्म का प्रसारक और यह सच्चा मार्ग दर्शक हमारा है,
    शुभचिंतक सब का मददगार सुख-दुख का साथी और जनता का सहारा है।
    इक अनमोल हीरा हमदम मित्र का यह जन्म दिवस भाई जैसा लगे प्यारा है,
    परस्पर स्नेह और प्यार विद्या ज्ञान का पारखी और जो सबको प्यारा है।
    जिससे मिलना एक तीर्थ समान! कई जन्मों के प्रारब्ध जैसा यह उपहार है,
    स्वस्थ रहो दीर्घायु हो मस्त और खुश हाल रहो, सदा यही आशीष हमारा है !!
    --ओम सपरा, 9818 18 0932,
    एन-22, डा. मुखर्जी नगर, दिल्ली- 110009
    -पूर्व स्पेशल मैटोपोलिटन मैजिस्टे्ट,] नई दिल्ली
    -साहित्य संपादक, अध्यात्म-पथ पत्रिका मासिक
    पूर्व सहायक लेबर कमिशनर, दिल्ली प्रशासन
    मुख्य संपादक, मित्र संगम पत्रिका मासिक

    ReplyDelete
  2. सुंदर कविता- बहुत लोगों द्वारा पसंद की गई - इस का पाठ एक जनवरी 2022 को ऑन लाइन प्रोग्राम में किया गया और माननीय आचार्य चंद्र शेखर शास्त्री जी को बधाई और शुभकामनायें प्रदान की गईं ।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

arya neta Ram nath sehgal ji