arya neta Ram nath sehgal ji
प्रकाशनार्थ समाचार *आर्य नेता रामनाथ सहगल का जीवन अनुकरणीय*-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य गाजियाबाद,वीरवार,23-04-2020 को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में आर्य नेता श्री रामनाथ सहगल की ऑन लाइन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के उपप्रधान अनिल आर्य ने कहा कि 96 वर्षीय श्री सहगल का जीवन समाज के लिए समर्पित रहा।डी ए वी मैनेजिंग कमिटी के आप उपप्रधान थे तथा बाबू दरबारी लाल जी के साथ मिलकर 600 से अधिक डी ए वी स्कूलों की स्थापना की ओर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया।कही भूकंप या प्राकर्तिक आपदा हो आर्य समाज के कार्यकर्ता उनके कुशल नेतृत्व में सेवा करने पहुंच जाते थे,श्री सहगल ने महर्षि दयानंद जन्मभूमि टंकारा को भी एतिहासिक रूप दिया। सार्वदेशिक सभा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रधान स्वामी आर्य वेश ने व एमिटी शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री आनन्द चौहान ने भी उन्हें महान कर्म योगी बताया। केंद्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि गाजियाबाद के राजेंद्र नगर,प्रताप विहार,नोएडा व साहि...